Education

Education facility

पंचायत के सभी गांवों में सरकारी विद्यालय बने हुए हैं जिनमें योग्य शैक्षणिक स्टाफ के साथ साथ आधारभूत सुविधाएं जैसे कक्षा कक्ष, कंप्यूटर लैब, खेल सुविधाओं आदि का समुचित विकास हो रहा है। सभी गावों में आम लोगों का विद्यालयों से जुड़ाव बढ़ा है और जन सहयोग से भी विद्यालयों में उप्लब्ध संसाधनो के विकास में निरंतर सहयोग मिलता रहता है।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उड़सर –

राउमावि उडसर लोडेरा 1959 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में स्थापित आज ग्राम पंचायत के सबसे बड़े उ.मा. विद्यालय का आकार ले चुका है। यहाँ कक्षा 1से 12 तक 374 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जो उ.मा. कक्षाओं में कला विषय के हिन्दी साहित्य, भूगोल और इतिहास का निरंतर अध्ययन कर रहे हैं।

सभी भौतिक सुविधाओं से युक्त कक्षा 10 और 12 के शानदार परीक्षा परिणाम का साक्षी है यह विद्यालय, शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन विज्ञ अध्यापकों द्वारा संचालित किया जाता है, विद्यालय में अभिभावक परिषद, एसडीएम सी, एस एम सी, मीना मंच, यूथ क्लब आदि के माध्यम से निरंतर विकास की इबारत लिखी जा रही है।

राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, उड़सर

हमारा विद्यालय राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक उडसर लोडर जिसकी स्थापना सन् 2006 में हुई थी सन् 2008 में इस विद्यालय को क्रमोन्नत किया गया था वर्तमान में विद्यालय में  9 अध्यापक अध्यापिकाओं हैं जिनके द्वारा विद्यालय में 175 छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा रहा  है

गाँव से पश्चिम दिशा में स्थित है यह विद्यालय शांत व प्राकृतिक वातावरण में बच्चों की शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करता है

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भोलूसर

इस विद्यालय की शुरुआत सन 1983 में एक प्राथमिक विद्यालय के रूप में हुई सन 2005 में यह विद्यालय  क्रमोन्नत होकर उच्च प्राथमिक विद्यालय बना। पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए विद्यालय कैंपस में आंगनबाड़ी पाठशाला भी संचालित है। विद्यालय में शिक्षा  सह शैक्षिक  संचालित होती है।

यह विद्यालय सरदारशहर तहसील से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय  उड़सर लोडरा से 2 किलोमीटर दूर स्थित है विद्यालय में अध्यापकों की सात पोस्ट स्वीकृत है जिसमें 6 अध्यापक वर्तमान में कार्यरत है विद्यालय में वर्तमान में 85 विद्यार्थी अध्ययनरत है यह विद्यालय पीईईओ उड़सर लोडरा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

राजकीय उत्कृस्ट उच्च प्राथमिक विधालय, भींवसर

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भींवसर (सरदारशहर)एक उच्च कोटि का शिक्षण संस्थान है  यह तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर है इस विद्यालय में  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों का नैतिक विकास किया जाता है वर्तमान में इस संस्थान में 9 शिक्षकों के द्वारा 165 बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।

विद्यालय प्रांगण में ही विद्यालय का खेल मैदान है जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में शुद्ध पेयजल के लिये RO लगाया जा रहा है तथा समय समय पर बच्चों के स्वास्थ्य का  परीक्षण किया जाता है। सरकारी योजनाओं के तहत बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तके व छात्रवृत्ति दी जाती है। वर्तमान में इस संस्थान के प्रमुख श्री मुकेश कुमार है

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनसीसर –

इस विद्यालय की स्थापना 1985 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में हुई | जिसको 2008 में  उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया गया । इस विद्यालय में वर्तमान में 110 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । वर्तमान में  विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत उपाध्याय हैं तथा 6 अध्यापक कार्यरत हैं यह विद्यालय सरदारशहर तहसील से 8 किलोमीटर की दूरी पर तथा ग्राम पंचायत उड़सर लोडरा के मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

सरकारी योजनाओं के तहत बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तके व छात्रवृत्ति दी जाती है।विद्यालय प्रांगण में ही विद्यालय का खेल मैदान है जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेलों का अभ्यास करवाया जाता है।