हरयाली पंचायत
चूरू जिला वन क्षेत्र के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है जहां वन क्षेत्र महज 0.9 प्रतिशत भू भाग पर ही वनाच्छादित है जो बहुत चिंताजनक है इसी चिंताजनक स्थिति को मध्यनजर रखते हुए पंचायत ने हरियाली पंचायत मुहिम को शुरू किया जिसके तहत गांव में प्रमुखतः चिन्हित छः स्थानों पर हरित वाटिकाओ का निर्माण करवाया है जो क्रमशः गौशाला, भोमिया जी मंदिर ओरण, बाबा रामदेव जी मंदिर, अटल सेवा केंद्र, गोंसाई जी मंदिर, एवं विद्यालय भवन के चारों ओर स्थित हैं।
इसके साथ ही वन एवं प्रकृति प्रेमी द्वारा सहजन अभियान के तहत हजारों सहजन के पौधे लगाए गए जो आज पेड़ का रूप धारण कर चुके हैं गांव के बुजुर्ग भी इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं हर गली और खुली जगह में पीपल , बरगद आदि छायादार पेड़ लगा रहे हैं। इसके साथ ही पंचायत ने पेड़ गोद लेने की ऑनलाइन योजना की शुरुआत भी कर रखी है जिसके अंतर्गत कोई भी गांव का या बाहरी व्यक्ति पौधे को गोद ले सकता है जिसकी सार संभाल हेतु पंचायत अपने स्तर पर करेगी गोद लेने वाला व्यक्ति अपने पौधे की सार संभाल कैसे हो रही है उसको ऑनलाइन परख भी सकता है।