Historical Well

Historical Well

गांव की हृदयस्थली गुवाड़ में अपने दो शिखरों के साथ स्थित कुआ गांव के गौरव का बखान करता नजर आ रहा है पूरे गांव में पीने के पानी का एकमात्र स्रोत था जिससे गांव के हर मोहल्ले में बनी पानी की टंकी एवं हौज में पानी की सुचारू आपूर्ति इसी कुएं के माध्यम से की जाती थी। वर्तमान में आपणी योजना का पानी गांव में आपने की वजह से कुआ जीर्ण शीर्ण हो चुका था लेकिन पंचायत एवम् ग्रामीणों के सहयोग से इसका पुनरुद्धार करवाया गया है जो यकीनन गांव वालों का कुवे की प्रति अपनापन एवं श्रद्धा भाव की अनूठी मिसाल के रूप में देखी जा सकती है।

कुएं का सौंदर्यकरण हो जाने से गणगौर सवारी की झांकी और अन्य त्योहारों का कुएं की ओरण में मनाने से चार चांद लग जायेंगे कुएं की सुध लेने के साथ साथ कुएं नजदीकी ओरण में बुजुर्गो द्वारा छायादार पेड़ बहुतायत लगाए गए हैं जो गायों के लिए रात्रि विश्राम का मुख्य आश्रयस्थल बन चुके हैं तथा पुरातन धरोहरों का सरंक्षण के साथ साथ मेरा गांव मेरा गौरव की भावना भी मजबूत हुई है एवं बाहर से आने वालों के लिए कुआ प्रमुख आकर्षण का केंद्र बिंदु भी बन गया है।