पुस्तकालय
आज के इस प्रतिस्पर्धा वाले युग में युवाओं के लिए गहन अध्ययन नितांत आवश्यक है क्योंकि नवाचार हमेशा नया सीखने वाला और अद्यतन रहने वाला ही करता आया है तथा सीखने के संदर्भ में किताबों का जितना महत्व है शायद इतना किसी और का नहीं हो सकता है ।
सी संदर्भ में ग्राम पंचायत ने युवाओं की इस परेशानी को भांपते हुए गांव में मार्च 2020 में एक सार्वजनिक पुस्तकालय स्थापित कर दिया जहां प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रमाणिक एवं विश्वसनीय पुस्तकों का अच्छा संग्रह मिल रहा है गांव के पूर्व प्रतियोगी भी अपनी पुस्तकों को पुस्तकालय को भेंट कर इसकी समृद्धि एवं व्यापकता को विस्तार रूप देने में लगे हुए हैं । सही मायनों में यह पुस्तकालय उन प्रतियोगियों के लिए किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है जिनको उचित और प्रमाणिक संदर्भित किताबें नहीं मिल पा रही हों।