100 IT Professionals Program

Hundred IT Professionals Program

आईटी इंडस्ट्री विगत २० वर्षो में सब से ज्यादा रोजगार देने वाली इंडस्ट्री रही है और इसकी सब से बड़ी खासियत येह रही है की बड़े चुनिंदा शहरों से निकलकर इस इंडस्ट्री ने न केवल छोटे छोटे शहरों बल्कि गाँवो में भी अपने पाँव पसारे हैं | इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर में सिर्फ इंटरनेट की सुविधा और प्रशिक्षित मानव संशाधन है | इंटरनेट की सुविधा आज देश के कोने कोने में उपलब्ध है |

अगर सही दिशा और सही प्लानिंग के साथ काम किया जाये तो प्रशिक्षित मानव संशाधन तैयार करना भी नामुमकिन नहीं हैं | इसी बात को मध्यनजर रखते हुए ग्राम पंचायत उड़सर ने येह तय किया है की अगले पांच वर्षो में हम पंचायत में 100 आईटी प्रोफेशन तैयार करेंगे|

आईटी प्रोफेशनल तैयार करने के साथ ही उनके रोजगार के भी समुचित इंतजाम किये जायेंगे |

कैसे रहेगा ट्रेनिंग का स्ट्रक्चर –

आईटी इंडस्ट्री में कई तरह की प्रोफाइल और एक्सपेर्टीज़ की जरूरत होती है और उसी को ध्यान में रखते हुए अलग अलग विधाओं की ट्रेनिंग की वयवस्था की गयी है | ट्रेनिंग प्रोग्राम में अलग अलग कोर्सेज होंगे जो इस प्रकार हैं –

वेबसाइट डिज़ाइनर ट्रेनिंग प्रोग्राम

वेबसाइट डेवलपर ट्रेनिंग प्रोग्राम

मोबाइल एप्प डेवलपर ट्रेनिंग प्रोग्राम

डिजिटल मार्केटर ट्रेनिंग प्रोग्राम

सभी कोर्स की अवधि 6 महीने की होगी और हर वर्ष २० बच्चों को ट्रेनिंग के लिए चयनित किया जायेगा | चयनित किये गये बच्चों के एक साधारण टेस्ट के बाद यह तय किया जायेगा की किस बच्चे को कोनसे कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी |

मिनिमम एजुकेशन क्वालिफिकेशन

ट्रेनिंग प्रोग्राम में चयनित होने के लिए बच्चों को 12th पास होना अनिवार्य होगा

ट्रेनिंग फी

यह ट्रेनिंग चयन किये गये 20 बच्चों के लिए पूरी तरह निःशुल्क होगी और चयन के दौरान बच्चों के कमजोर पारिवारिक आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनको वरीयता दी जाएगी |

ट्रेनिंग कहाँ होगी –

ट्रेनिंग देने का पूरा इंतजाम आईटी कंपनी एक्सिस वेब आर्ट के द्वारा किया जायेगा | एक्सिस वेब आर्ट ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी प्रोग्राम के तहत ग्राम पंचायत उड़सर को इस प्रोग्राम के लिए चयनित किया है |

रोजगार

ट्रेनिंग के बाद बच्चों को समुचित रोजगार मिले इसका भी इंतजाम किया जायेगा | रोजगार उपलब्ध करवाने में भी एक्सिस वेब आर्ट का सम्पूर्ण सहयोग रहेगा | इसके साथ ही ट्रेनिंग के बाद बच्चों को स्वरोजगार के लिए भी प्रशिक्षित किया जायेगा |

ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कैसे करें –

अगर आप ग्राम पंचायत उड़सर के किसी भी गांव के निवासी हैं तो आप निचे दिए गये फॉर्म को भर कर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं –