Health

स्वास्थ्य सुविधाएं

प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओ के लिहाज से पंचायत मुख्यालय पर उप स्वास्थ्य केंद्र बना है | उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली और समुदाय के बीच सबसे अधिक परिधीय और पहले संपर्क बिंदु के रूप में काम करता है|

उप स्वास्थ्य केंद्र

पंचायत मुख्यालय पर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना सन 2009 में हुई थी और तब से उप स्वास्थ्य केंद्र ने पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार मैं महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है | उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का भी निरंतर विकास हुआ है और वर्तमान में यहां विभिन्न प्रकार की निशुल्क दवांए व जाँच सुविधाएं उपलब्ध हैं | फैमिली प्लानिंग शिशु एंव जननी स्वास्थ्य के क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र ने उल्लेखनीय काम किया है|

उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध जाँच सुविधाएँ

HB

Blood Sugar

HIV

VDRL

BP

UPT

उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध टीकाकरण की सुविधाएँ

  • टिके का  नाम
  • BCG
    टी.बी. रोग से बचाता है
  • HepB (Birth Date)
    हेपेटाईटिस बी रोग से बचाता है (जन्म से घंटे के अंदर)
  • OPV-0 Dose, 1,2,3 & B
    पोलियो रोग से बचाता है
  • F-IVP – 1,2
    पोलियो रोग से बचाता है
  • PENTA – 1,2,3
    काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हेपेटाईटिस बी, हिब इन्फेक्शन से बचाता है
  • PCV – 1,2,B
    न्यूमोनिया रोग से बचाता है
  • ROTA – 1,2,3
    दस्त रोग से बचाता है
  • MR-1, 2
    खसरा व रूबेला रोग से बचाता है
  • DPT B 1
    काली खांसी, डिप्थीरिया व टिटनेस से बचाता है
  • जन्म पर
  • 1.½ माह
  • 2.½ माह
  • 3.½ माह
  • 9 माह
  • 1 .½ वर्ष

उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध निशुल्क दवाओं की सूची -

  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना -उप स्वास्थ्य केंद्र
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
  • 6
  • 7
  • 8
  • 9
  • 10
  • 11
  • 12
  • 13
  • 14
  • 15
  • 16
  • 17
  • 18
  • 19
  • 20
  • 21
  • 22
  • 23
  • 24
  • 25
  • 26
  • 27
  • 28
  • 29
  • 30
  • पैरासिटामोल टैबलेट
  • पैरासिटामोल सिरप ( बच्चों के लिए )
  • डाईक्लोफिनेट टैबलेट
  • डाईक्लोफिनेट इंजेक्शन
  • सिट्रेजिन टैबलेट
  • को-ट्राईमोक्साजोल टैबलेट  ( बच्चों के लिए )
  • को-ट्राईमोक्साजोल टैबलेट  ( बच्चों के लिए )
  • क्लोरोक्वीन टैबलेट
  • प्रीमाक्वीन टैबलेट
  • एल्बेंडाजॉल टैबलेट
  • मेट्रोनिडाजोल टैबलेट ( बच्चों के लिए )
  • मेट्रोनिडाजोल टैबलेट
  • डाइसाइक्लोमिन टैबलेट
  • डोमपेरिडोंन टैबलेट
  • ओ.र.स. पॉउडर
  • ज़िंक टैबलेट
  • आयरन+फोलिक एसिड
  • आयरन+फोलिक एसिड
  • फोलिक-एसिड टैबलेट
  • विटामिन बीकाम्प्लेक्स टैबलेट
  • केल्सियम लेक्टेट टैबलेट
  • मिथाइलइगामेट्रिन टैबलेट
  • सिप्रोफ्लोक्सासिन आई ड्रॉप्स
  • पॉविडोंन आयोडीन ऑइंटमेंट
  • पॉविडोंन आयोडीन सोलुशन
  • जेन्शियन वायलेट पेन्ट
  • सर्जिकल स्पिरिट
  • रुई एंव पट्टी
  • एडहेसिव टेप/प्लास्टर
  • डिस्पोजल सिरिंग
  • दर्द एंव बुखार
  • दर्द एंव बुखार
  • दर्द निवारक
  • दर्द निवारक
  • एलर्जी/जुकाम
  • एंटीबायोटिक
  • एंटीबायोटिक
  • मलेरिया
  • मलेरिया
  • पेट के कीड़ों दवा
  • दस्त ( अंतरसोध )
  • दस्त ( अंतरसोध )
  • पेट दर्द
  • उल्टी
  • दस्त
  • दस्त
  • एनीमिया
  • एनीमिया
  • विटामिन
  • विटामिन
  • कैलसियम
  • प्रसव उपरांत रक्त स्त्राव
  • नेत्र रोग एंटीबायोटिक
  • कीटाणु रोधक
  • कीटाणु रोधक
  • ड्रेसिंग
  • ड्रेसिंग
  • ड्रेसिंग
  • ड्रेसिंग
  • इंजेक्शन
  • उपरोक्त दवा न मिलने पर सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से मिलें अथवा टोल फ्री नंबर 104 पर फोन करें