Panchayat Govt

Panchayat Govt

Sarpanch

श्रीमती गुड्डी देवी सारण

श्रीमती गुड्डी देवी सारण ग्राम पंचायत उड़सर लोडेरा की छठी सरपंच के रूप में फरवरी 2019 में निर्वाचित हुई | पंचायत चुनाव के समय अपने प्रगतिशील एजेंडे को उन्होंने पंचायत की जनता के सामने रखा और जनता का जबरदस्त समर्थन उनको मिला | पंचयात चुनाव के तुरंत बाद आयी कोरोना महामारी के समय अपने सूझभूज भरे नेतृत्व की मिशाल पेश करते हुए पंचायत के सभी गरीब परिवारों की रोजमर्रा की जरूरर्तों पुख्ता इंतजाम किया | इनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत उड़सर नूतन नवाचारों की मिशाल पेश कर रही है | पंचायत की वेबसाइट, eCommerce वेबसाइट के माध्यम से गावं में बने उत्पादों को प्रोत्साहित करना, रोजारोन्मुखी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्रम, पंचायत टैलेंट पूल जैसे नवाचारों के साथ ही वो गांव में आधारभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, खेल मैदान आदि की दशा सुधारने के लिए नियमित प्रयासरत हैं

Village Development Officer

महावीर सुंडा

महावीर सुंडा उपखण्ड के सब से अनुभवी ग्राम विकास अधिकारियों में से एक हैं और पंचायत में गत वर्ष से पदस्थापित हैं। ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं को प्लान करने और उनको धरातल पर अमली जमा पहनाने में महावीर जी अति महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ग्राम पंचायत उनके अनुभव और कर्मठता का फायदा उठाते हुए निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है।

पंचायत के वार्ड पंच

Ward No. 1
Nanu Devi

Ward No. 2
Parhlad Singh

Ward No. 3
Rajesh Kumar

Ward No. 4
Birbal Ram Meghwal

Ward No. 5
Danaram Bijaraniya

Ward No. 6
Ramniwas Pandiya

Ward No. 7
Bhadu Devi Nayak

Ward No. 8
Kesar Devi Ginvariya

Ward No. 9
Jhinkari Devi