ट्रांसपोर्ट
ग्राम मुख्यालय राज्य राजमार्ग संख्या 6 पर स्थित होने से यातायात के साधनों की कोई समस्या नहीं है तहसील मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने की वजह से टेम्पो, मोटरसाइकिल, चौपहिया वाहन आदि प्रमुख आवागमन का साधन है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें एवं निजी बसें हर आधे घण्टे के अंतराल से संचालित हो रही हैं समीपस्थ तहसील मुख्यालय से देश के हर कोने के लिए साधनों की उपलब्धता हर समय बनी रहती है। बस स्टैंड पर छायादार आश्रय एवं घने पीपल के पेड़ लगे हुए हैं जो यात्रियों के लिए आश्रयस्थल बने हुए हैं जहां सुलभ शौचालय एवं पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था है।